Monday, March 23, 2009
हमने First टर्म कि परीक्षा के बाद बताया था कि छात्रों को किस तरह Award list तैयार करने का काम सोंपा जा रहा था . अब ख़बर मिली है कि वार्षिक परीक्षा कि अवार्ड लिस्ट तैयार करने के लिए भी छात्रों कि सलाह ली जा रही है । फर्स्ट व सेकंड टर्म के अंकों के साथ भी हेरा फेरी कि जा रही है । गौरतलब है कि कोपियाँ बहार चेक होने जाती हैं किंतु परीक्षा के अंक विद्यालय प्रसाशन के हाथों से गुजर कर जाते हैं जहाँ धांधली कि जा रही है । इसका भुगतान छात्रों को आगे कि बोर्ड परीक्षाओं तथा अन्य प्रतियोगिक परीक्षाओं मैं करना होगा क्योंकि हर परीक्षा मैं नक़ल चले /धांधली हो यह संभव नहीं है ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
3 comments:
school ki itni burai karna achhi baat nahi hai
माफ़ कीजिए , हम पहले भी बता चुके है की हमारा मकसद किसी को बदनाम करने का नही है .लेकिन यही सच है
Post a Comment