राजकीय उच्चतर माध्यमिक बाल विद्यालय नूर नगर ओखला जामिया नगर नई दिल्ली -110025
उद्देश्य :- विद्यालयों मैं सुधर और छात्रों का विकास स्थापना :- 28 मार्च 2008 को शाम 3:00 बजे ।
Saturday, March 7, 2009
25 फ़रवरी को जो वार्षिक पत्रिका प्रकाशित की गई है हम उसके बारे मैं ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे सिवाय इसके कि बस नूर नगर शीर्षक की जों कविता है जों Articles के जमा होने शुरू होने से महीने पहले से ही इस ब्लॉग पर पड़ी है को भी प्रकाशित कर दिया गया है ।
बता देंगे हम तारों को , किधर से रौशनी मिलती; दूरियां दूर से होतीं कि ये कैसे कम होती हैं? घरानों में तरानों में इस तकनिकी ज़माने में ; बता देंगे हम सब को कि खूबियाँ आख़िर क्या होतीं हैं? 'नूर नगर' है तो क्या है? सफलता का यही राज़ ; मिलती है संघर्ष से , नहीं है नाम की मोहताज़। आज चाहे कितना ही , "नालायक "हमें समझो "निकम्मे" हैं हम चाहे यही समझो ; मगर लोगो बता दें हम जल्द ही आएगा एक दिन जब परिणाम छूट कर भागेगा दुर्भाग्य रूठ कर भागेगा। कानों की तो भली चली , आंखों पर भी न होगा यकीं ; इर्ष्या वाले भुन जायेंगे , होगा घमंड चरकम-चरकम। कुछ चुप होंगे थोड़े से डरे और कुछ होंगे बेहोश पडे। होगा सम्मान हमारा फिर; "ये साहब नूर नगर मैं पढ़ते " इज्जत से कहेंगे टूटेंगे सब । टूटेंगे लाखों आवेदक , बस होंगे सब एम सी धारक , फिर यू पी बिहार के चोरहों पर हर छात्र यही चिल्लाएगा "अरे बबुआ हम तो बस नूर नगर ही जाएगा!
SHARE with
ideal student group 786
add
IDEAL STUDENT GROUP
BEST OF LUCK FOR ALL STUDENT OF SERVODYA BAL VIDAYALYA NOOR NAGAR
No comments:
Post a Comment