राजकीय उच्चतर माध्यमिक बाल विद्यालय नूर नगर के छात्रों द्वारा संचालित ब्लॉग पर आपका स्वागत है।आप इस ब्लॉग के

Monday, March 23, 2009

हमने First टर्म कि परीक्षा के बाद बताया था कि छात्रों को किस तरह Award list तैयार करने का काम सोंपा जा रहा था . अब ख़बर मिली है कि वार्षिक परीक्षा कि अवार्ड लिस्ट तैयार करने के लिए भी छात्रों कि सलाह ली जा रही है । फर्स्ट व सेकंड टर्म के अंकों के साथ भी हेरा फेरी कि जा रही है । गौरतलब है कि कोपियाँ बहार चेक होने जाती हैं किंतु परीक्षा के अंक विद्यालय प्रसाशन के हाथों से गुजर कर जाते हैं जहाँ धांधली कि जा रही है । इसका भुगतान छात्रों को आगे कि बोर्ड परीक्षाओं तथा अन्य प्रतियोगिक परीक्षाओं मैं करना होगा क्योंकि हर परीक्षा मैं नक़ल चले /धांधली हो यह संभव नहीं है ।

3 comments:

Unknown said...

school ki itni burai karna achhi baat nahi hai

Unknown said...
This comment has been removed by a blog administrator.
Anonymous said...

माफ़ कीजिए , हम पहले भी बता चुके है की हमारा मकसद किसी को बदनाम करने का नही है .लेकिन यही सच है