Saturday, November 1, 2008
1 नवंबर को विद्यालय में विज्ञानं का inspection हुआ ,सभी छात्रों को पहले ही बता दिया गया था कि जाँच होगी काम पूरा कर लो । जाँच टीम जब विद्यालय में घुसी तो पुरे विद्यालय के छात्रों को सूचना दे दी गई । बारहवीं ग्यारहवीं व दसवीं कक्षा में जाँच की गई । बारहवीं व ग्यारहवीं के छात्रों ने अपनी आधी अधूरी कॉपियाँ जाँच करवायीं । इनको पढ़ाने वाले अध्यापकों का कहीं कोई पता नहीं था. रासायनिक विज्ञान , भौतिकी, जीव विज्ञान तीनों के अध्यापक गायब थे. दसवीं के अध्यापकों ने ही इनकी जिम्मेदारी संभालीं।दसवीं की कक्षाओं में अधिकतर ने कॉपियाँ ही नहीं बनाई। इस तरह विद्यालय की छवि ख़राब करने में छात्रों व अध्यापकों दोनों का हाथ रहा । हालाकिं विद्यालय में उपस्थित अध्यापकों ने काफी सहयोग दिया । विश्वासनीय सूत्रों के मुताबिक जाँच में विद्यालय की कार्य प्रणाली को संतोष जनक नहीं माना गया ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment