राजकीय उच्चतर माध्यमिक बाल विद्यालय नूर नगर ओखला जामिया नगर नई दिल्ली -110025
उद्देश्य :- विद्यालयों मैं सुधर और छात्रों का विकास स्थापना :- 28 मार्च 2008 को शाम 3:00 बजे ।
Sunday, September 28, 2008
विद्यालय में First Term Examination 2008-09 दिनांक 22-sept-२००८ को समाप्त हो गए हैं । इन परीक्षाओं में कई कक्षाओं में दबकर नक़ल चली । इन परीक्षाओं में invagilator परीक्षा के समय से आधा घंटा पहले ही कॉपियाँ छीन लेते थे। जुमा के दिन चतुर्थ कर्मचारी ( बुआ जी)को invagilator बनाया गया था ।
बता देंगे हम तारों को , किधर से रौशनी मिलती; दूरियां दूर से होतीं कि ये कैसे कम होती हैं? घरानों में तरानों में इस तकनिकी ज़माने में ; बता देंगे हम सब को कि खूबियाँ आख़िर क्या होतीं हैं? 'नूर नगर' है तो क्या है? सफलता का यही राज़ ; मिलती है संघर्ष से , नहीं है नाम की मोहताज़। आज चाहे कितना ही , "नालायक "हमें समझो "निकम्मे" हैं हम चाहे यही समझो ; मगर लोगो बता दें हम जल्द ही आएगा एक दिन जब परिणाम छूट कर भागेगा दुर्भाग्य रूठ कर भागेगा। कानों की तो भली चली , आंखों पर भी न होगा यकीं ; इर्ष्या वाले भुन जायेंगे , होगा घमंड चरकम-चरकम। कुछ चुप होंगे थोड़े से डरे और कुछ होंगे बेहोश पडे। होगा सम्मान हमारा फिर; "ये साहब नूर नगर मैं पढ़ते " इज्जत से कहेंगे टूटेंगे सब । टूटेंगे लाखों आवेदक , बस होंगे सब एम सी धारक , फिर यू पी बिहार के चोरहों पर हर छात्र यही चिल्लाएगा "अरे बबुआ हम तो बस नूर नगर ही जाएगा!
SHARE with
ideal student group 786
add
IDEAL STUDENT GROUP
BEST OF LUCK FOR ALL STUDENT OF SERVODYA BAL VIDAYALYA NOOR NAGAR
2 comments:
Haider hussain who is a student of sbv noor nagar say that it is not good as it is insult of the school
all govt schools should be locked. ha! ha!ha!ha!ha!ha!ha!ha!ha!.....
I am saddam of class 12 science Noor Nagar school.
Post a Comment