राजकीय उच्चतर माध्यमिक बाल विद्यालय नूर नगर के छात्रों द्वारा संचालित ब्लॉग पर आपका स्वागत है।आप इस ब्लॉग के

Monday, May 25, 2015


Govt Boys Sr Sec School Class XII Exam Results 2015  -  Announced on 25th May 2015

TOTAL REGISTERED 158
 PASS 124
FAIL 12
COMPT 19
 ABST 3

Wednesday, May 29, 2013

Noor Nagar School  - Class X Result -  Announced on 30th May 2013

Monday, May 27, 2013

Noor Nagar School Class 12th Result - Announced on 27th May 2013
Total ragistered 324
Passed :202
Absent : 17
Failed:38
Compartment .67

Monday, May 28, 2012

Noor Nagar School Class 12th Result - Announced on 28th May 2012
Total ragistered 363
Passed : 149
Absent : 14
Failed: 110
Compartment . 90

Thursday, May 24, 2012

Noor Nagar School Class 10th Result - Announced on 24th May 2012
Total ragistered 464
Qualified : 456
Absent : 5
Not Qualified : 2
R.L. 1

Tuesday, May 31, 2011

GBSSS NOOR NAGAR Class X Exam Results 2011 - Announced on 31st May 2011
TOTAL APEARED 334
TOTAL QUALIFIED 329
TOTAL NOT QUALIFIED 5
NO ONE WAS ABSENT

GIRLS SCHOOL RESULT

Monday, May 23, 2011

Class XII NOOR NAGAR BOYS SCHOOL Results 2011 - Announced on 23rd May 2011
TOTAL RAGISTERED : 307
TOTAL APEARED : 301
PASSED : 170
COMPARTMENT 79
FAIL : 51

Girls school result

Thursday, May 27, 2010

NOOR NAGAR SCHOOL Class X Exam Result 2010 - Announced on 28th May 2010
WITH TOP STUDENTS NAME OF GBSSS NOOR NAGAR

Thursday, May 20, 2010

NOOR NAGAR SCHOOL 12TH CLASS RESULT WITH TOP 20 AND SPECIAL PERFORMERS
TOTAL RAGISTERED: 207
TOTAL PASSED: 146
COMPARTMENT: 36
FAILED: 21
ABSENT: 04

Friday, January 8, 2010

MADAN PUR KHADAR SCHOOL WILL BE THE CENTRE FOR BOARD EXAMINATION 2010

Thursday, May 28, 2009

CBSE RESULT दशवीं क्लास
BOYS SCHOOL
GIRLS SCHOOL

Monday, March 23, 2009

हमने First टर्म कि परीक्षा के बाद बताया था कि छात्रों को किस तरह Award list तैयार करने का काम सोंपा जा रहा था . अब ख़बर मिली है कि वार्षिक परीक्षा कि अवार्ड लिस्ट तैयार करने के लिए भी छात्रों कि सलाह ली जा रही है । फर्स्ट व सेकंड टर्म के अंकों के साथ भी हेरा फेरी कि जा रही है । गौरतलब है कि कोपियाँ बहार चेक होने जाती हैं किंतु परीक्षा के अंक विद्यालय प्रसाशन के हाथों से गुजर कर जाते हैं जहाँ धांधली कि जा रही है । इसका भुगतान छात्रों को आगे कि बोर्ड परीक्षाओं तथा अन्य प्रतियोगिक परीक्षाओं मैं करना होगा क्योंकि हर परीक्षा मैं नक़ल चले /धांधली हो यह संभव नहीं है ।

Saturday, March 7, 2009

25 फ़रवरी को जो वार्षिक पत्रिका प्रकाशित की गई है हम उसके बारे मैं ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे सिवाय इसके कि बस नूर नगर शीर्षक की जों कविता है जों Articles के जमा होने शुरू होने से महीने पहले से ही इस ब्लॉग पर पड़ी है को भी प्रकाशित कर दिया गया है ।
नूर नगर विद्यालय कि बोर्ड परीक्षाएं मदनपुर खादर के सर्वोदय बल विद्यालय मैं हो रहीं हैं । छात्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा केन्द्र पर दब कर नक़ल चल रही है । विद्यार्थियों को उनके अध्यापकों द्वारा पूरी "मदद" दी जा रही है । हमारे विश्वासनिय सूत्रों से पता चला है कि एकाध पेपर मैं "फर्रे " सप्लाई" करने का कार्य तेजी से करने के लिए कोचिंग अध्यापकों कि मदद भी ली जा रही है । हम केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ,विद्यालय के सभी छात्रों तथा मदनपुर खादर विद्यालय प्रशासन विनम्र अनुरोध करते हैं कि परीक्षा को नक़ल विहीन बनाया जाए नकलचियों तथा अवैध तरीके से मदद करने वालों के खिलाप सख्त कानूनी कार्यवाही कि जाए ।
हमने एक अप्रैल तक के लिए ब्लॉग्गिंग बंद कर दी थी लेकिन इतने बुरे हालातहो गए कि पहले ही ब्लॉग्गिंग शुरू करनी पड़ी ।

Saturday, November 1, 2008

1 नवंबर को विद्यालय में विज्ञानं का inspection हुआ ,सभी छात्रों को पहले ही बता दिया गया था कि जाँच होगी काम पूरा कर लो । जाँच टीम जब विद्यालय में घुसी तो पुरे विद्यालय के छात्रों को सूचना दे दी गई । बारहवीं ग्यारहवीं व दसवीं कक्षा में जाँच की गई । बारहवीं व ग्यारहवीं के छात्रों ने अपनी आधी अधूरी कॉपियाँ जाँच करवायीं । इनको पढ़ाने वाले अध्यापकों का कहीं कोई पता नहीं था. रासायनिक विज्ञान , भौतिकी, जीव विज्ञान तीनों के अध्यापक गायब थे. दसवीं के अध्यापकों ने ही इनकी जिम्मेदारी संभालीं।दसवीं की कक्षाओं में अधिकतर ने कॉपियाँ ही नहीं बनाई। इस तरह विद्यालय की छवि ख़राब करने में छात्रों व अध्यापकों दोनों का हाथ रहा । हालाकिं विद्यालय में उपस्थित अध्यापकों ने काफी सहयोग दिया । विश्वासनीय सूत्रों के मुताबिक जाँच में विद्यालय की कार्य प्रणाली को संतोष जनक नहीं माना गया ।

Friday, October 24, 2008

24 अक्टूबर :सयुंक्त राष्ट्र दिवस लेकिन नूर नगर विद्यालय के इतिहास का काला दिन
24 अक्टूबर 2005 दिन सोमवार ! Composite Building नवीं कक्षा के सामने दोपहर तक़रीबन चार बजे दो मित्र बातें कर रहे थे। अचानक इन में किसी बात को लेकर झड़प हो गई । झगड़ा इतना ज्यादा हो गया कि एक छात्र ने चाकू निकाल लिया तथा दूसरे पर पूरी ताकत से वार किया । इसी झड़प में एक छात्र कि अंत कट गई और एक का बाजु जख्मी हो गया . घायलों को छात्रों के द्वारा हॉस्पिटल पहुँचाया गया ।

24 अक्टूबर २००६ विद्यालय में कुछ Outsiders घुस गए उन्होंने एक लड़के को बुरी तरह पीटा । कुछ लड़कों ने इसे बड़ी मुश्किल से बचाया । इसे घर तक पहुँचके आना पड़ा । आज भी ऐसी वारदात की आशंका बनी रहती है । कुछ दिन पहले एक गार्ड खछ मिनटों के लिए स्कूल के गेट पर दिखाई दिया था फिर बना जाने कहाँ गायब हो गया ।

Tuesday, October 14, 2008

आइडिअल स्टुडेंट ग्रुप का संचालन किसी मनुष्य ,जाति,संघठन या स्थान को बदनाम करने के लिए नहीं बल्कि विद्यालय मैं सुधर के लिए किया जाता है । अभी विद्यालय के कुछ छात्रों व अध्यापकों के बीच अपवाह उड़ी है कि इसकी स्थापना विद्यालय को बदनाम करने के लिए कि गई है । उन सब को हमारा यह पैगाम है कि एक बार हमारे ब्लॉग पर पधारें और स्वंय अवलोकन करें । हम अपना समय और धन किसी को बदनाम करने के लिए नहीं बल्कि विद्यालय मैं सुधर कि आशा से इस ब्लॉग पर खर्च करते हैं ।

Sunday, September 28, 2008

First Term Examination 2008-09 के बाद शिकक्षों ने काफी आराम किया हैं। इन्हों ने केवल कॉपियाँ चेक की हैं । Aggregate करने का काम Students को दिया जा रहा है । इस कारन जहाँ छात्रों की पढ़ाई का नुकशान हो रहा है। वहीँ धांधली भी की जा रही है । विद्यालय प्रशाशन से अनुरोध है कि यदि नक़ल को रोकने में नाकामयाब है तो कम से कम Award list बनने में हो रही धांधली को तो रोके और सुनिश्चित करे कि Award list बनने का कार्य केवल संबंधित अध्यापकों द्वारा ही किया जा रहा है।
विद्यालय में First Term Examination 2008-09 दिनांक 22-sept-२००८ को समाप्त हो गए हैं । इन परीक्षाओं में कई कक्षाओं में दबकर नक़ल चली । इन परीक्षाओं में invagilator परीक्षा के समय से आधा घंटा पहले ही कॉपियाँ छीन लेते थे। जुमा के दिन चतुर्थ कर्मचारी ( बुआ जी)को invagilator बनाया गया था ।

Sunday, August 3, 2008

दसवीं व बारहवीं के Toppers-2007 and 2008 की Answersheets की Soft Copy प्राप्त करने के लिए Subcribe करें कृपया शीर्षक मैं Subject;Class;और year of examination अवश्य लिखें। मुख्य भाग में अपनी प्रतिक्रिया लिखें ।

Thursday, May 22, 2008

CBSE RESULT 12th class
TIME:8:00 AM MORNING (23 -5-2008)
click here to view the summary of the Result of SBV noor nagar

Friday, May 2, 2008

बहुत ना इंसाफ़ी है रे !
अल-नूर जो कि छात्रों की अपनी मैगजीन है में निम्नलिखित गलतियां हैं।
1.इसमें पुराने फोटो छापे गए हैं।
2.छठी कक्षा को मैगजीन नहीं बांटी गईं ;जबकि छठी कक्षा की रचनाएँ छापी गईं हैं । भई! कौन सा कानून है कि रचना तो जाएगी लेकिन मैगजीन नहीं मिलेगी।
3.''माँ'' के पीछे संपादक साहब इस तरह पड़ गए हैं कि माँ शीर्षक से नौ रचनाएँ छपी हैं , जिनमें तीन एक ही हैं जो अलग- अलग नाम से हैं वो मैगजीन किसको अच्छी लगेगी जिसमें एक ही रचना को तीन बार छापा जाए। जगह फालतू थी तो दसवीं - बारहवीं के फर्स्ट सेकंड थर्ड के नाम ही छाप देते।
4.पेज 18 पर दिया गया पहला लेख शीर्षकहीन व अर्थहीन है ।
5.पेज 30 पर दिए गए तथ्यों में"Do You Know"में सूर्य की मरकरी से दूरी 58 Km बताई है। क्या ये इतना भी नहीं जानते कि सूर्य से 58 कम कोई ग्रह कैसे रह सकता है।

6."प्रेरक बिन्दु" और "दस अनमोल बातें" में छ: बातें समान हैं।

7.पेज 32 पर दिया गया "MISTAKE" पिछली बार भी छापा गया था।

8."हमारा तुम्हारा वतन एक ही है "हिन्दी संपादक जी ने इसे आज तक नहीं पढ़ा (जबकि यह चार साल से कोर्स लगी में हुई है )कि इसे एक विद्यार्थी के नाम से छाप दिया ।

9.पेज 21 पर मध्य प्रदेश को सबसे बड़ा राज्य बताया गया है जबकि सबसे बड़ा राज्य राजिस्थान है

इसी तरह अन्य गल्तियाँ भी की गईं हैं। स्कूल प्रशासन से अनुरोध है की आगे से ध्यान दे व स्कूल मैगजीन को ऐसा बनाये जिससे उभरते लेखकों को मौका मिले न कि मैगजीन निकलने के नाम पर सिर्फ़ मजाक करे।

जारीकर्ता :IDEAL STUDENT GROUP

Tuesday, April 1, 2008

RESULT OF SBV NOOR NAGAR 2008

THE RESULT OF FINIAL EXAM WAS DECLARE ON 31-03-2008.



IMPORTANT WEB SITE FOR HISTORY OF INDIA

www.historyofindia.com

know about school

Saturday, March 29, 2008

ALL CBSE STUDENT

I INFROM OF ALL CBSE STUDENT THAT IF YOU WANT TO TAKE MORE MARKS IN BOARD EXAM Xth AND XIIth YOU SHOULD HARD STUDY IN DAILY LIFE INITIALY.
MORE INFORMATION WEB SITE:
www.cbse.nic.in
www.studentindia.com
www.edudel.nic.in
NEWS WEBSITES:
www.naidunia.com
www.timesofindia.com
www.navbharattimes.indiatimes.com

Friday, March 28, 2008

MY E-MAIL ID

idealstudentgroup@webdunia.com
idealstudentgroup.sbvnoornagar@gmail.com

दीनी किताबें पढें






























STUDENT SHOULD FOLLOW THE SCHOOL ROULES.
STUDENT SHOULD HARD STUDY IN DAILY LIFE.